बाजारों में भीड़ बढ़ी, सूने रहे मॉल… बंद रहे मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर
रायपुर। कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देशों के साथ बुधवार से विभिन्न बाजारों के साथ ही शोरूम, मॉल, व्यावसायिक कॉम्पेलक्स, सेलून सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए। अब सम-विषम व लेफ्ट राइट का नियम हटने के बाद बाजारों व सड़कों में भीड़ जहां बढ़ गई है। वहीं, इतने दिनों बाद खुलने के बाद भी मॉल खाली रहे। मॉल संचालकों का कहना है कि बिना प्रवेश यहां किसी को इजाजत नहीं है और संस्थानों में एक बार में पांच से अधिक ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मालवीय रोड, गोलबाजार, एमजी रोड, कटोरातालाब, पंडरी बाजार के साथ ही विभिन्न मार्गों में अब लॉकडाउन के पहले की तरह रौनक शुरू हो गई है। बाजार एक बार फिर से गुलजार होने लगे हैं, लेकिन बड़ी आफत को भी न्यौता दे रहे हैं। संस्थानों में अभी भी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पिछले साल की भांति किसी भी प्रकार का चिह्न नहीं बनाया गया है।
कारोबार एक तिहाई भी नहीं
कारोबारियों का कहना है कि लोगों की भीड़ बाजारों में बढ़ी है, लेकिन संस्थानों में अभी भी जरूरत की ही खरीदारी की जा रही है। इतने दिनों में कारोबार एक तिहाई भी नहीं हो पा रहा है। हालांकि, यह अच्छी बात है कि अब बाजार खुलने से धीरे-धीरे कारोबार की रफ्तार भी बढ़ेगी। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि अब धीरे-धीरे कारोबार की रफ्तार भी बढ़ेगी। बिना मास्क के तो ग्राहकों को प्रवेश नही दिया जा रहा है।