छत्तीसगढ़

मालगाड़ी से प्लेटफार्म पर गिरी सीमेंट की बोरियां, घण्टों खड़ी रही साउथ बिहार ट्रेन

रायगढ़ रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर एक मे अप दिशा से आई मालगाड़ी का एकाएक दरवाजे से सीमेंट की बोरिया गिरने से स्टेशन में मौजूद साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस व रेलवे कर्मचारियों ने आवाज सुनकर बाहर आए और सीमेंट की बोरियो को फिर से लोड करवाते हुए मालगाड़ी को घंटो भर बाद रवाना किया गया।

रायगढ़ रेलवे स्टेशन 11ः20 बजे एक मालगाड़ी सीमेंट लोड़कर डाउन दिशा ओड़िसा की ओर जाने के लिए निकली थी। इस बीच जब यह ट्रेन जैसे ही 1 नम्बर प्लेटफार्म में आई और ट्रेन को रोकने के लिए चालक द्वारा ब्रेक लगाया गया तो दरवाजे से भरभरा कर कुछ सीमेंट की बोरिया नीचे गिर गई, बोरिया के नीचे गिरने से उसी प्लेटफार्म में साउथ बिहार ट्रेन के इंतजार में यात्री स्टेशन मास्टर कक्ष के बाहर बैठक व्यवस्था में बैठे थे। एकाएक बोरिया गिरने व दरवाजे के खुलने से आवाज होने से उनमें हड़कंप मच गया। इसे सुनकर स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मचारियों के साथ साथ आरपीएफ भी मौके पर आ गई। ततपश्चात उन्होंने देखा कि मालगाड़ी की जिस डब्बे में सीमेंट थी उनके दरवाजे में लाक ढीला था यही हाल उक्त डब्बे का था जिस वजह से दरवाजे से सीमेंट की आधा दर्जन बोरिया गिर गई थी। तो अधिकांश बोरियों की थप्पी अस्त व्यस्त होकर गिरने की स्थिति में थी, जिसे स्टेशन मास्टर स्वयं अपने निगरानी में मजदूरो से व्यवस्थित करवाए।इस घटना से यह मालगाड़ी विलंब से रवाना हुई। जिसकी वजह से साउथ बिहार एक्सप्रेस को दो नम्बर प्लेटफार्म में लाना पड़ा, वही एकाएक प्लेटफार्म में आगे व पीछे की ओर बैठकर ट्रेन का प्रतीक्षा करने वाले यात्री परेशान हुए और जब अनाउंसमेंट हुआ तो वे दौड़ते भागते 2 नम्बर प्लेटफार्म की ओर भागे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *