बीएसपी कार्मिकों के एनपीएस खाते में पेंशन की राशि होगी जमा
भिलाई। सेल प्रबंधन द्वारा सेल में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के सेल पेंशन योजना के अंशदान की कुल जमा राशि को उनके व्यक्तिगत राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रबंधन के इस निर्णय से सेल में कार्यरत अधिकारियों को अब पेंशन योजना के कुल अंशदान पर ब्याज का भी लाभ प्राप्त हो पाएगा। अधिकारियों को उनके एनपीएस खातों में अधिकतम 15 लाख रुपये तक की राशि हस्तांतरित होगी जो कि 2007 से 2020 के मध्य उनके सेल पेंशन योजना के मद में उन्हें प्राप्त होनी थी।
सेफी द्वारा विगत पांच वर्षों से सेल पेंशन योजना को पुर्नजीवित कर लागू करने प्रयास किया गया। सेफी अध्यक्ष एनके बंछोर ने बताया कि इस मुददे को लेकर आफिसर्स एसोसिएशन ने आंदोलन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक का दरवाजा खटखटाया था।
20 से अधिक बार इस्पात मंत्री से भेंट कर चर्चा की तथा इस्पात सचिवालय व सेल प्रबंधन से निरंतर चर्चा कर इसके अनुकूल वातावरण तैयार किया। इन प्रयासों के फलस्वरूप पेंशन को 11 वर्ष के इंतजार के बाद सफलता मिल पाई। तीन चरणों में क्रमशः 2013 मार्च, 2015 मार्च, जिसके पश्चात मार्च 2020 तक के सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनका सेल पेंशन कार्पस द्वारा चयनित पेंशन योजना के खातों में हस्तांतरित कर दिया गया था।
जिसके फलस्वरूप मार्च 2020 तक सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने लगा है। परंतु सेल में कार्यरत अधिकारियों को अभी भी इस योजना के आर्थिक लाभ को प्रदान नहीं किया जा सका था जिस कारण कार्यरत अधिकारियों को पेंशन कार्पस पर मिलने वाले ब्याज राशि की हानि हो रही थी।
यह होगा फायदा
इस नई वयवस्था से इस पेंशन अंशदान की राशि पर बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप वृद्घि संभव हो सकेगी। जिससे अधिकारियों को भविष्य में बेहतर पेंशन मिलने का रास्ता साफ हुआ है। सेल-बीएसपी ने 25 मई को परिपत्र जारी कर दिया है।