छत्तीसगढ़

टाटीबंध चौक बना दुर्घटना का सबब,ओव्हरब्रिज निर्माण के चलते आवाजाही में हो रही परेशानी

जर्जर सड़कों पर वाहन चलाना खतरे से खाली नही

रायपुर। राजधानी के टाटीबंध चौक में सड़क हादसे में कई लोगों जान चली गई थी जिसे देखते हुये शासन प्रशासन के आदेश पर टाटीबंद चौक पर ओव्हरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ओव्हरब्रिज निर्माण के दौरान आने-जाने वाले वाहन चालकों की परेशानी को अनदेखी कर सड़क को जर्जर हालत में छोड़ दिया गया है। इसके चलते वाहन चालकों को चौक से गुजरते समय धूल का गुबार एवं गड्ढों से युक्त सड़क की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से देर रात तक इस मार्ग से हजारों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। इस कारण छोटे वाहन चालकों को सड़क पार करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात विभाग द्वारा वाहनों को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए गाईड लाईन का पालन नही कराया जा रहा है यहां तक की यातायात सिपाही भी चौक पर नजर नही आते इसके चलते टाटीबंध चौक पार करतेे समय दो-पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे है। बुधवार को श्रीमती शशि सिंह अपनी नेक्सान कार से जा रही थी तभी रात 8 बजे के करीब तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से उनकी कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर भाग गया। जिसके बाद मामले की शिकायत आमानाका थाने में दर्ज करायी गई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *