छत्तीसगढ़

नक्सली प्लाटून नम्बर 13 के सदस्य ने किया डीआईजी व एसपी के समक्ष समर्पण

बीजापुर । जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान व इंटेलिजेंट यूनिट सीआरपीएफ 199 बटालियन के सहयोग से नक्सली प्लाटून 13 के सदस्य ने डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, एसपी कमलोचन कश्यप, कमांडेंट 199 रजा हैदर के समक्ष आत्म समर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ गया है । समर्पण के पश्चात दस हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि भी प्रदाय किया गया ।
नक्सली संगठन के प्लाटून 13 के सदस्य भीमसेन वेकको निवासी केशकुतुल थाना भैरमगढ़ ने खोखली विचारधारा, बड़े कैडरों के भेदभाव रवैया, परिवार से ना मिलने देने से क्षुब्ध होकर आत्म समपर्ण करते हुए मुख्यधारा से जुड़ चुका है । भीमसेन 2016 में केशकुतुल मिलिशिया सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था और वर्तमान में प्लाटून 13 के सदस्य के रूप में कार्यरत था । इस दौरान वह 303 रायफल रखता था । अपने कार्यकाल के दौरान भीमसेन 2020 में पीडिया में पुलिस पार्टी पर हमला, बेचापाल सोसाइटी के सेल्समेन की हत्या, 3 अप्रेल 2021 को टेकुलगुडेम मुठभेड़ में शामिल था । इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे, वही एक जवान का अपहरण कर 5 दिनों बाद जनअदालत लगाकर रिहा कर दिया गया था ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *