आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में ले सकते हैं कितने विकेट, ब्रैड हॉग ने कर दी भविष्यवाणी
नई दिल्ली । आर अश्विन टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर माने जाते हैं और पिछले कई साल से अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ने गजब की गेंदबाजी की थी। अब अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि, बेशक उनकी उम्र बढ़ती जा रही है लेकिन इसके साथ उनकी गेंदबाजी और बेहतर होती जा रही है। हॉग ने कहा कि, आर अश्विन में इतना दमखम है कि वो श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
ब्रैड हॉग ने कहा कि, आर अश्विन इस वक्त वर्ल्ड के बेस्ट ऑफ स्पिनर हैं और पिछले कुछ समय में वो अपने खेल पर और ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने टाइम्सनाउ के साथ बात करते हुए कहा कि, अश्विन अब 34 साल के हो गए हैं और मुझे लगता है कि वो 42 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि बीते समय के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आइ है, लेकिन गेंद के साथ वो और घातक हो गए हैं। वो शायद मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। उनमें खेल के लिए जो भूख है और वो जिस तरह से वो हर कंडीशन में तालमेल बिठा लेते हैं इस वजह से वो मुझे बेहद दमदार नजर आते हैं।