सिलगेर मामले पर 02 जून को संभाग के सभी जिला मुख्यालय में दिया जायेगा धरना-प्रर्दशन – मनीष कुंजाम
सुकमा। जिले के सिलगेर घटना के विरोध में तथा वहां जो लडाई शान्ति पूर्ण जारी है। उसके समर्थन में 02 जून बुधवार को आदिवासी महासभा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सम्भागीय समिति द्वारा सभी जिला मुख्यालय में एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
आदिवासी महासभा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संभागीय संयोजक मनीष कुंजाम ने प्रेस को दिए बयान में कहा है कि हमारी मांग है कि पेशा कानून के प्रकाश में लोगों का यह मांग जायज है। हमसे सहमति लिये बिना कैम्प कैसे स्थापित किया गया है। जबकि ये सरकार पेशा कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने का गत चुनाव में वादा कर सत्ता में आयी है। 17 मई को 03 ग्रामीण गोलाबारी मे मारे गये उसमे दोषी जवानो के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने तथा। इस पूरे मामले को सेवा निवृत हाई कोर्ट न्यायधीश से जांच कराने की मांग किया जायेगा। और वहां लोगों की ओर से जो मांगे किया जा रहा है उन मांगों पर सरकार गम्भीरता से विचार कर ऐसा फैसला करे कि लोग स्वीकार कर वापस जाये।