मायावती पर मजाक के विवाद के बीच ‘यूएन’ ने रणदीप हुड्डा को एंबेसडर पद से हटाया!
रणदीप हुड्डा हाल ही में राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का हिस्सा बने थे और अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन इस समय उनको लेकर एक विवादित चर्चा चल रही है। दरअसल हाल ही में उन्होने सीएपी पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक मजाक किया था जो कि आपत्तिजनक बताया जा रहा है। उनके समर्थक लगातार उनका विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना उनको करना पड़ रहा है।
लेकिन इस समय जो खबर सामने आ रही है वो यूनाइटेड नेशन की तरफ है और उन्होने अपने एंबेसडर के पद से रणदीप हुड्डा को हटा दिया है। यूएन ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (सीएमएस) के एम्बेसडर के तौर पर रणदीप हुड्डा को रखा था।
रणदीप हुड्डा हाल ही में राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का हिस्सा बने थे और अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन इस समय उनको लेकर एक विवादित चर्चा चल रही है। दरअसल हाल ही में उन्होने सीएपी पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर एक मजाक किया था जो कि आपत्तिजनक बताया जा रहा है। उनके समर्थक लगातार उनका विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना उनको करना पड़ रहा है।
रणदीप हुड्डा का ये बयान काफी ज्यादा पुराना है लेकिन अब ये काफी वायरल हो रहा है। लोगों का आरोप है कि रणदीप हुड्डा का मानसिकता जातिवादी है और उनको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए थे। उन्होने जाति विशेष का भी अपमान किया है। इसके अलावा लगातार सोशल मीडिया पर कल से ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।