नगर पंचायत सीएमओ ने शेयर किया मोदी का विवादित वीडियो, भाजपाइयों की आपत्ति के बाद मांगी माफी…
डौंडी। नगर पंचायत सीएमओ ओंकार टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो पर भाजपाइयों के आपत्ति जताए जाने के बाद सीएमओ ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है.
सोशल मीडिया में नेताओं पर निशाना साधते हुए जाने-अनजाने वीडियो-ऑडियो शेयर किए जाते रहते हैं. कई बार मामला बढ़ जाता है, जिसकी वजह से विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसा ही मामला डौंडी नगर पंचायत सीएमओ ओंकार टंडन के साथ हुआ, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्टून वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया. वीडियो एक-दूसरे से होते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा, जिन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही. मामला आगे बढ़ता इसके पहले सीएमओ टंडन ने गलती से वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जाने की बात कहते हुए मांफी मांग ली. इसके बाद मामला शांत हुआ.
यह नेताओं के खिलाफ डौंडी नगर पंचायत में पदस्थ सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की टीका-टिप्पणी का पहला मामला नहीं है. इसके पहले नगर पंचायत के एक इंजीनियर ने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो डाला था. कांग्रेसियों की शिकायत के बाद इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.