एमपी बोर्ड ने भी 12 वीं परीक्षाएं की रद्द, इस आधार पर रिजल्ट किये जाएंगे जारी
भोपाल। सीबीएसई के बाद एमपी बोर्ड ने भी 12 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एमपी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे। बैठक में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी। बच्चों की जिंदगी अनमोल है। कैरियर के चिंता बाद में कर लेंगे। इस समय बच्चों पर जब वो कोरोना का संकट झेल रहे हैं। पूरा देश और प्रदेश झेल रहा है। परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना कतई उचित नहीं है। 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट किस प्रकार आगे आएंगे ये तय करने के लिए हमने अपने मंत्रियों का समूह बना दिया है। जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों का विचार करके रिजल्ट का तरीका तय करेगा। 10 वीं बोर्ड की परीक्षा हमने पहले ही न कराने का फैसला लिया था। 10 वीं के बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10 वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।