PWD के अनदेखी के चलते ठकेदार कर रहा लापरवाहीपूर्ण सड़क निर्माण से ग्रामवासी परेशान
कोंडागांव। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे सड़कों का निर्माण हो रहा है, जो भविष्य में भले ही ग्रामीणजनों के लिए यातायात सुविधा के हिसाब लाभकारी साबित होगा लेकिन वर्तमान में निर्माणाधीन ऐसी सड़कों में से कई निर्माणाधीन सड़कें सम्बन्धित निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणजनों के लिए अत्यधिक कष्टदायक साबित हो रहा है। कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लाॅक में एक ऐसे ही निर्माणाधीन सड़क के मामले को ग्रामीणजनों ने परेशान होकर प्रेस के माध्यम से शासन व प्रशासन के सामने लाने का प्रयास किया है। वर्तमान में जिस सड़क के ठकेदार द्वारा लापरवाहीपूर्ण ढ़ंग से निर्माण किए जाने से ग्रामीणजन वर्तमान में बेहद परेषान नजर आ रहे हैं वह मामला माकड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोडसिवनी से ओंडरी तक पूर्व में ग्राम पंचायतों द्वारा निर्माण कराए गए पहुंच मार्ग का है, जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्का यानि डामरीकृत कराए जाने हेतु एक ठेकेदार को ठेके पर दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क को पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिए जाने के बाद निर्माण कार्य को ही बंद कर दिया गया है और उक्त मामले में ग्रामीण परेशान इसलिए हैं क्योंकि चंद कुछ दिनों के बाद मानसून लग जाएगा और बरसात प्रारम्भ हो जाएगी, वैसे जिले में बरसात षुरु हो भी चुकी और हो रही है, षुरुआती बारिष में ही ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ने लगा है क्योंकि सड़क कीचड़ से भरने लगा है तथा आने जाने वाले परेषान होने लगे हैं। ग्राम पंचायत सोडसिवनी एवं ओंडरी के परेशानजदा ग्रामीणजनों धनीराम मरकाम, कोमल मरकाम, घासीराम मरकाम, रजलाल मरकाम, संतु मरकाम आदि ने अपनी व्यथा से प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया कि सोडसिवनी से ओंडरी तक जाने वाले इस सड़क के निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार मां दंतेष्वरी कंस्ट्रक्षन कोण्डागांव द्वारा दो-तीन माह पूर्व कच्चा मगर आवाजाही योग्य सड़क को खोदकर पूरी तरह छतिग्रस्त कर दिया गया है, उसके बाद से ठेकेदार के द्वारा दुबारा इस सड़क पर काम प्रारम्भ नहीं कराया गया, जिससे लोगों को इस सड़क पर आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के भी दर्शन इस क्षेत्र में नहीं हो रहा है, जिससे उनसे मामले की षिकायत कर सड़क में जल्द से जल्द मुरुम गिट्टी आदि डलवाकर सड़क को चलने के योग्य बनवाने का आग्रह कर सकें। ग्रामीणजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए जर्जर सड़क के फोटो को देखकर ही समझ में आ रहा है कि वास्तव में ही इस वर्श ग्रामवासियों को काफी तकलीफ होने वाली है। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण प्रारम्भ करने के पूर्व नियमानुसार जो सूचना बोर्ड लगवाया गया है वह भी आधा अधूरा है। उक्त बोर्ड में कार्य प्रारम्भ व पूर्ण करने की तिथि, निर्माण की लागत, ठेकेदार द्वारा दी गई गारंटी अवधि आदि नहीं लिखी हुई है। वहीं एक भूमि पूजन का बोर्ड लगा है जिसमें दिनांक 28/02/2021 का तिथि दर्ज है और उक्त भूमिपूजन के कार्य को पीसीसी अध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के द्वारा जि.पं. अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, माकड़ी ज.पं.अध्यक्ष मातीबाई नेताम, ज.पं.उपाध्यक्ष गौतम साहू आदि की उपस्थिति में किया था, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उक्त सड़क का निर्माण मार्च माह में प्रारम्भ की गई होगी। लेकिन भूमि पूजन करने के बाद किसी नेता ने भी सड़क निर्माण की गति की सुध लेने का प्रयास तक नहीं किया। सम्भवतः नेताओं की सोच है कि निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर देने मात्र से ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता है और आमजनता ऐसे विकास कार्य से लाभान्वित होने लगते हैं। सम्पूर्ण जिला क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों चाहे वह भवन हो या फिर सड़क के लिए जिला प्रशासन जवाबदार होता है, अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों को बरसात के दिनों में होने वाली भारी परेशानी से जिला प्रशासन कैसे निजात दिला पाती है।