क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के शराब दुकान में हो रही दलाली

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को खोल दिया गया है. इसी बीच बिलासपुर जिले के कोटा अंग्रेजी शराब दुकान में दलाली करने का मामला सामने आया है. शराब दुकान मैनेजर ऑनलाइन शराब ब्रिक्री में दलालों के साथ मिलकर दलाली कर रहा है. आपदा में भी अवसर का भरपूर लाभ ले रहे हैं. दरअसल अंग्रेजी शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी सेवा शुरू की गई. जिन्हें ऑनलाइन शराब खरीदने की जानकारी नहीं है, उनसे दलालों के जरिए बुकिंग कराकर हर आर्डर पर 200 रुपए का कमीशन लिया जा रहा है.

दलाल के जरिए मैनेजर कर रहे अवैध वसूली

मिली जानकारी के मुताबिक कोटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शराब प्रेमियों को ऑनलाइन शराब खरीदने का आइडिया नहीं है. जिसका फायदा शराब दुकान के कर्मचारी, दलाल के साथ मिलकर उठा रहे हैं. जिन लोगों को ऑनलाइन पोर्टल से शराब खरीदी की जानकारी नहीं है. वो शराब दुकान में खरीदने पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें नगद राशि लेकर शराब नहीं बेचा रहा है.

हर बुकिंग में ले रहे 200 कमीशन

इसलिए कोटा अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर ने अवैध वसूली का एक नया तरकीब निकाला है. शराब दुकान के सामने 3 से 4 दलालों को बैठाकर शराब बेचा जा रहा है. दलालों के जरिए ऑनलाइन पोर्टल में शराब की बुकिंग कराकर हर आर्डर में 200 रुपए का कमीशन ले रहे हैं. जिसमें से 100 रुपए मैनेजर और 100 रुपए ऑनलाइन करने वाला दलाल लेता है. ऐसे ही रोजाना पचासों अंग्रेजी शराब प्रेमी शराब दुकान आते हैं. जिसने दलाल और मैनेजर बुकिंग के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *