बदलापुर एमआईडीसी में जहरीली गैस का रिसाव, कई लोगों की तबीयत हुई खराब
मुंबई. राज्य के बदलापुर एमआईडीसी के शिरगांव आपटेवाडी के 3 किमी से ज्यादा के इलाके में इंडस्ट्रियल गैस के रिसाव हो गया. गैस के रिसाव होने से कई स्थानीय लोगो की तबियत बिगड़ गई. कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, मितली,आंख में जलन की शिकायत हुई. एमआईडीसी इलाके के नोबेल इंटरमीडिएट्स प्राइवेट लिमिटेड इस कम्पनी में रात 11 के करीब इंडस्ट्रियल गैस के रिसाव की ख़बर आई जो देखते देखते 3 किमी के एरिया में फैल गई.
रिसाव की खबर के बाद मची भगदड़
गैस का रिसाव होने की खबर के बाद शुरू में लोगों में भगदड़ मच गई. लोग गैस रिसाव के प्रभाव से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते दिखे. दूसरी तरफ प्रशासन ,फायर ब्रिगेड और पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने अनाउंसमेन्ट कर लोगो को भरोसा दिलाया कि गैस जहरीली नही तब लोग शांत हुए.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में माहौल शांत हो गया है. कुछ लोगो को ऐहतियातन नजदीकी अस्पतालो में भर्ती करवाया गया जहां फर्स्ट एड देकर उन्हें डिस्चार्ज दिया गया.