छत्तीसगढ़

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहीं पहना तेल का डिब्बा, तो कहीं चलाई बैलगाड़ी…

रायपुर। बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. अनोखे अंदाज में किए गए प्रदर्शन में कहीं कांग्रेसियों ने अपने घरों के बाहर सिलेंडर, तेल, दाल को रखकर, सरसो तेल का माला पहनकर कांग्रेसी धरने पर बैठे. तो कहीं बाइक को बैलगाड़ी से खिंचवाया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम रायपुर में अपने निवास स्थान के बाहर धरने पर बैठे. उनके साथ राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च कीमतें भारत के करोड़ों गरीब लोगों के लिए चिंता का कारण है. देश के 135 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. मोदी सरकार की गलत नीति के कारण ही पेट्रोल में 58% और डीजल की कीमतों में 52% कर केंद्र वसूल रही है, जिसमें कटौती की संभावना नहीं दिखती है.

गरियाबन्द में जिला उपाध्यक्ष सूखचन्द बेसरा ने अपने गृह ग्राम दरलीपारा में अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी बाइक को बैलों से खिंचवाया. पेट्रोल के साथ साथ घरेलू गैस के बढ़े कीमत का विरोध महिलाओं ने किया. बेसरा ने इस दौरान कहा कि अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती गई तो वह दिन दूर नहीं जब ग्रामीण अंचल में गाड़ियों को इसी तरह बैल से खिंचवाना पड़ेगा.

महंगाई ने तोड़ी कमर – सत्यनारायण शर्मा

रायपुर ग्रामीण विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज शर्मा ने अपने निवास के बाहर महंगाई के मुद्दे पर धरना दिया. इस दौरान सत्यनारायण शर्मा ने कहा महंगाई ने आम नागरिक की कमर तोड़ दी है. केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व कोरोना संक्रमण से व्यवसायिक मंदी निर्मित हुई है. फिर भी लगातार खाद्य पदार्थों व डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. बढ़ती हुई महंगाई पर नियंत्रण को लेकर मोदी सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है.

अधिवक्ताओं ने भी दिया धरना

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संदीप दुबे के अलावा कांग्रेस से जुड़े वकीलों ने पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया. विभिन्न जिलों में घर के बाहर धरना देने वालों में संदीप दुबे-बिलासपुर, राजेश दुबे-अम्बिकापुर, सुरेंद्र वर्मा, नंदकुमार पटेल, कहकशा दानी, शरद पांडेय-रायपुर, रवि निषाद-महासमुंद, सोनल गुप्ता-भिलाई, सुनील सिंह, जितेंद्र गुप्ता-बलरामपुर, भेष कुमार साहू-बालोद, प्रीतम देशमुख, ओम प्रकाश शर्मा-दुर्ग, विनीता मदान-राजनांदगांव, रामनारायण जायसवाल शामिल रहे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *