भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर उन्हें ‘शहीद’ बताने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने इस दौरान स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया।
बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने किया था. इस ऑपरेशन का उद्देश्य था कि भिंडरावाले के नेतृत्व वाले आतंकवादियों का देश से सफाया किया जाए, जो सिख समुदाय के लिए एक संप्रभु राज्य बनाना चाहते थे।
ऑपरेशन ब्लूस्टार की 37वीं वर्षगांठ पर हरभजन सिंह द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर ‘शहीदों को सलाम’ कैप्शन के साथ शुरू होती है। पंजाबी में लिखी गई तस्वीर में लिखा है, “श्री हरमंदिर साहिब के अंदर 1 जून 6 जून 1984 को ऑपरेशन में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि”। इसके साथ ही लिखा तस्वीर पर लिखा गया है कि गर्व के लिए जियो, धर्म के लिए मरो।