झमाझम बारिश के राजधानी के कई क्षेत्र हुए जलमग्न, आज भी भारी बारिश के आसार
रायपुर। समय से चार दिन पहले ही मानसून पहुंचने के साथ ही बुधवार रात राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश की वजह से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। देर रात से लेकर अल सुबह तक बारिश होते रही। करीब पांच घंटे तक चली बारिश ने ही शहर के नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था की पोल पूरी तरह से खोल दी है। विशेषकर जलविहार कॉलोनी, मदर टेरेसा वार्ड, टाटीबंध क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित गढ्डों में ही सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया।
इनके साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति आ गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार को भी राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में विशेष रूप से जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलोदाबाजार, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर व महासमुंद में मध्यम से बारी बारिश हो सकती है।
साथ ही गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा जिले में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार रात को हुई बारिश की वजह से गुरुवार को मौसम खुशनुमा रहा और लोगों को पिछले कई दिनों की गर्मी व उमस से राहत मिली। राजधानी रायपुर के अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट आई और गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। बेमेतरा में 16सेमी,महासमुंद में 12 सेमी,गुरुर में 11 सेमी,धमतरी में 10 सेमी, सहित विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब मानसून अपने पूरे शबाब पर है और आने वाले चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के ही संकेत हैं।