छत्तीसगढ़बड़ी खबर

सरकारी अंग्रेजी स्कूल में दाखिले की होड़

रायपुर। सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ सालों से केवल गरीब, वंचित वर्ग के अभिभावक ही अपने बच्चों का दाखिला कराते रहे हैं। कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के मारामारी मच गई है। पहली कक्षा की एक सीट के लिए सात-सात आवेदन आए हैं।

इस योजना के तहत प्रदेश में इस साल 171 स्कूल खुल चुके हैं। इनमें अकेले पहली कक्षा के लिए 4,748 सीटों के लिए आनलाइन-आफलाइन मिलाकर 35 हजार आवेदन आए हैं। पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 51,467 सीटें खाली हैं। इनके लिए सवा लाख आवेदन आए हैं। इस संबंध मेें शिक्षाविदों का कहना है कि अभिभावकों को पहली बार सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिल रही हैं।

ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों में इन स्कूलों में दाखिला कराने के लिए प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। इसके अलावा कोरोना काल में कई अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हुआ। लिहाजा वे भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने के लिए वह सरकारी स्कूलोंं की ओर दौड़ पड़े हैं। अकेले राजधानी रायपुर में कुल 4,396 सीटों के लिए 18,268 आवेदन आए हैं।

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता

शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक इन स्कूलों में कोरोना में अनाथ हुए बच्चों, बालिकाओं, बीपीएल परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि इसके बाद सीट बची तो दूसरों को दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही लाटरी निकाली जाएगी।

पिछले साल इंजीनियर-डाक्टरों ने भी अपने बच्चों का करवाया था नामांकन

पिछले साल प्रदेश में 52 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले थे। तब सरकारी अफसरों, वैज्ञानिक, इंजीनियर और डाक्टरों ने भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराया था। रायपुर के पीटीएस माना में पदस्थ डीएसपी ने अपने दो बच्चों के नाम सरकारी स्कूल में लिखवाया है।

शहरी इलाकों के स्कूलों में सबसे अधिक मारामारी

विद्यालय का नाम—कुल सीट— आवेदन

पं.आर डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 170 2788

बी.पी.पुजारी विद्यालय राजातालाब रायपुर 164 1756

शहीद स्मारक अंग्रेजी विद्यालय फाफाडीह 222 3497

स्वामी आत्मानंद विद्यालय मानाकैंप 640 1896

माता बिन्नाी बाई सोनकर विद्यालय भाटागांव 640 5936

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुंरा 640 518

स्वामी आत्मानंद विद्यालय अभनपुर 640 626

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आरंग 640 654

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तिल्दा 640 597

( रायपुर में पहली से 12वीं तक सीट के मुकाबले प्राप्त आवेदनों की संख्या)

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *