छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा के मिशन 2023 पर कवासी लखमा ने कसा तंज, कहा- 2023 क्या 2040 में नहीं बनेगी इनकी सरकार…

 रायपुर। बीजेपी के मिशन 2023 को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2023 तो क्या 2040 में इनकी सरकार नहीं बन पाएगी. ये लोग सपना देखें इन्हें किसने मना किया है. 5+ का नारा लगाकर 14 सीट में सिमट गए.

कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस पार्टी लाभ पहुंचा रही है. नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी को हार मिली. उन्होंने कहा कि इन्होंने 15 सालों में लोगों को सिर्फ जूते, टिफिन और मोबाइल ही बांटे हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़ी सरकार बनी है, जिससे हर व्यक्ति को फायदा हो रहा है. हम बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी से पूछ रहे कि डीजल और पेट्रोल का रेट बढ़ाने वाले किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे. भाजपा ना देश का विकास चाहती है, ना प्रदेश का. ये झूठ का पुलिंदा लेकर गांव में जाएंगे, और लोगों से पूछेंगे.

महासमुंद के दिवंगतों को दिल से श्रद्धांजलि

महासमुंद में बीजेपी के शराब बंदी वाले आरोप को लेकर लखमा ने कहा कि महासमुंद जिले में हुई दुर्घटना के दिवंगतों को मैं दिल से श्रद्धांजलि देता हूं. ऐसा नहीं होना था, लेकिन शराब के मामले में आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जहां काफी लोगों ने शराब न मिलने से जहरीली दवाइयों का सेवन किया, जिनकी मौत भी हुई. हर मुद्दे में दारू को लेकर राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *