दिव्यांग गीता अब अपनी पैरों पर हुईं खड़ी, मंत्री अनिला भेंड़िया ने दिया कृत्रिम पैर
रायपुर। गरियाबंद जिले की दिव्यांग गीता नागेश को आज कृत्रिम पैर मिल गया. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने गीता को कृत्रिम पैर प्रदान किया. इस दौरान बच्ची के पिता भी मौजूद थे. उन्होंने सरकार को गरीब की इस मदद के लिए धन्यवाद दिया.
दरअसल, छुरा विकासखंड के ग्राम छिदौंली निवासी कुमारी गीता नागेश पिता देवी सिंग की दर्द भरी कहानी पिछले दिनों सामने आई थी. गीता के दोनों पैर में पंजा नहीं है. वह गिलास को पंजा बनाकर चलती थी. इस तरह से चलने में उसी दर्द होती थी. लेकिन मजबूरी के चलते वह गिलास लगाकर चलती थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मीडिया के माध्यम से बच्ची की जानकारी हुई. इसके बाद भूपेश बघेल 7 जून को दिव्यांग गीता से वर्चुअल तरीके से बात की और उन्हें एक बैटरी चलित आटोमेटिक ट्रायसाइकिल दिया. साथ ही कृत्रिम पैर लगाने का वादा किया था. अब मुख्यमंत्री का वह वादा भी पूरा हो गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने आज कृत्रिम पैर प्रदान किया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के संचालक पी. दयानंद भी मौजूद रहे.