नगर पालिका अध्यक्ष से लगाई मदद की गुहार, अध्यक्ष ने दिलाया भरोसा
बीजापुर । जिला बनने के बाद से बीजापुर मुख्यालय की आबादी एकाएक बढऩे लगी है । वही रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीबो द्वारा रहने के लिए छोटे छोटे मकान बनाये जा रहे हैं। किंतु उक्त जमीन वन विभाग की होने के कारण अतिक्रमण रोकने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है, विभाग की इस कार्यवाही से घबराए शांतिनगर की दर्जनों गरीब महिलाएं नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतीय के पास पहुंच कर मदद की गुहार लगाए, अध्यक्ष के द्वारा महिलाओं को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
बीजापुर जिला बनने के बाद से ही यहाँ की आबादी लगातार बढ़ती ही जा रही है। खास कर रोजी रोटी कमाने के लिए जिला मुख्यालय की ओर रुख करने वाले गरीब लोगों की है , जो रोजगार उपलब्ध होने के बाद खुद के रहने के लिए शांति के आस पास खाली जमीन पर एक छोटा सा मकान बना कर किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है । जिला मुख्यालय में नजूल एवं राजश्व की जमीन बहुत कम है, किंतु वन विभाग की जमीन बहुत ज्यादा है । इन्ही कारणों से गरीब मजदूर वर्ग के लोगो द्वारा उक्त भूमि पर अपने परिवार को छत उपलब्ध कराने के लिए मकान बना कर रह रहे हैं । चूंकि जमीन वन विभाग की होने के कारण विभाग की जमीन खाली करवाया जा रहा है । विभाग की इस कार्यवाही से अति गरीब वर्ग की कुछ महिलाएं घबराकर नगरपालिका अध्यक्ष के पास पहुंच कर मदद की गुहार लगाई, अध्यक्ष द्वारा इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक , कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उनके समश्याओ का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया । अध्यक्ष के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला ममता ने बताया कि इसके पूर्व वन विभाग के अधिकारी द्वारा शीट छत वाली घर बनाने और रहने की बात कही गई थी, किंतु अब विभाग के कर्मचारी उन्हें तत्काल जमीन खाली करवाने की कोशिश कर रहे हैं । इस सम्बंध में हमारे द्वारा कलेक्टर के पास जाकर भी मदद मांगा था । बीजापुर में अमीरों द्वारा जगह जगह अतिक्रमण किया जा रहा है, जिनपर किसी तरह से कार्यवाही नही किया जा रहा है, हम गरीब हैं, कमजोर हैं इस कारण हमें बेखर करने, डराने का प्रयास किया जा रहा है । हम सभी महिलाएं बड़ी उम्मीद के साथ अध्यक्ष के पास आये है। हमे विश्वास है कि अध्यक्ष जी हमारी मदद अवश्य करेंगे । इस सम्बंध में नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतीया ने कहा कि इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों से बात कर गरीब परिवारों को बेघर होने से बचाने का प्रयास किया जायेगा ।