रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 जून से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में 142 कालेज के एक लाख 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे के बाद उनके कालेज से प्रश्न पत्र आनलाइन मिलना शुरू हो जाएगा। परीक्षाएं तीन जुलाई तक चलेंगी। परीक्षा खत्म होने के पांच दिन के अंदर परीक्षा केंद्र में उत्तर-पुस्तिका जमा करनी होगी। कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विवि ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
गौरतलब है कि बीए, बीकाम, बीएससी समेत तमाम स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।परीक्षार्थी घर बैठे परीक्षा देंगे। सेमेस्टर परीक्षाओं की तरह वार्षिक परीक्षाओं में भी परीक्षार्थी घर बैठे प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे। विवि समय-सारणी के अनुसार प्रतिदिन आधे घंटे पहले रविवि की वेबसाइटइ पर प्रश्न पत्र अपलोड किया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षार्थियों के मेल, वाट्सएप और वेबसाइट पर भी प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। परीक्षा के पांच दिन बाद कापी जमा करना अनिवार्य होगा। इसके लिए बंद लिफाफे में डालकर कापियों को अपने केंद्र में जमा करेंगे। यदि कोई केंद्र तक जाने में असमर्थ है तो वह स्पीड पोस्ट के माध्यम से कापी भेज सकता है।
‘परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे के बाद प्रश्न पत्र अलग-अलग माध्यमों से मिलने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा के एक दिन पूर्व माक टेस्ट भी किया गया, जो पूर्णत: सफल रहा।’ – गिरीशकांत पांडेय, कुलसचिव, रविवि