100 रुपये से खड़ा कर सकते हैं बड़ा फंड, जानें निवेश की इन स्कीमों के बारे में
,नई दिल्ली | निवेश की शुरुआत करने के लिए बड़ी रकम होना जरूरी नहीं है। आप 100 रुपये से भी शुरुआत कर अपनी जरूरत के लिए बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। सरकार की ओर से देशभर के छोटे निवेशकों को उनकी भविष्य की जरूरत के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें आसानी से निवेश कर गारंटीड रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। हम आपको ऐसे की प्रमुख निवेश विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।
बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना
सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन निवेश योजना है। इसे 10 साल की कम उम्र के बेटियों के नाम खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं। इसमें आप मात्र 250 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं डाकर की रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी में आप 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।