छत्तीसगढ़बड़ी खबर

सूरजपुर और कोरिया जिले को 460 करोड़ रुपए के 367 कार्यों की मिली सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सूरजपुर और कोरिया जिले में 460 करोड़ 14 लाख 14 हजार रुपए की लागत के 368 कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें 184 करोड़ 28 लाख 75 हजार रुपए की लागत के 187 कार्याें का लोकार्पण और 275 करोड़ 85 लाख 39 हजार रुपए की लागत के 180 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है.

मुख्यमंत्री बघेल सूरजपुर जिले में 244 करोड़ 40 लाख रुपए के 123 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें 82 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत के 34 कार्यों का लोकार्पण और 161 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत के 89 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इसी तरह कोरिया जिले में 215 करोड़ 73 लाख 40 रुपए के 245 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें 101 करोड़ 57 लाख 75 हजार रुपए के 154 कार्यों का लोकार्पण और 114 करोड़ 16 लाख 39 हजार रुपए के 91 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

सूरजपुर जिले के मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा 28.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 264 जीएडी भवन, सिलौटा जलाशय लागत 6 लाख 40 हजार रुपए, जल जीवन मिशन के तहत 162 सोलर ड्यूल पंप की स्थापना लागत 16 करोड़ रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरई लागत 7 लाख रुपए का लोकार्पण शामिल है.

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 78.68 करोड़ के 52 कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 90.43 करोड़ के 57 कार्यों, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लिए मंडी प्रांगण प्रतापपुर में 5400 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण, महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण और 5000 मीट्रिक टन क्षमता का मोलासिस टैक निर्माण लागत 9.52 करोड़ का लोकार्पण-भूमिपूजन शामिल है.

मुख्यमंत्री बघेल कोरिया जिले में 35 करोड़ 43 लाख 62 हजार रुपए की लागत के 9 सड़कों एवं पुल-पुलियों, 33 करोड़ 29 लाख 40 हजार रुपए की लगात से 3 सोलर पंप एवं सोलर हाई मास्ट, 10 करोड़ 79 लाख 40 हजार रुपए की लागत के औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी-मनेन्द्रगढ़, 9 करोड़ 34 लाख 97 हजार रुपए की लागत के 80 गौठान, चार करोड़ 48 लाख 84 हजार रुपए की लागत के 23 नवीन ग्राम पंचायत भवन सह-उचित मूल्य दुकान, 95 लाख ये की लागत से 2 मिनी स्टेडियम व इंडोर हॉल, 95 लाख रुपए की लागत से 24 ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एसएलडब्लूएम सेंटर, 5 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से 2 वृहद सेतु पुलिया और 32 लाख रुपए की लगात से ग्रामीण हाट बाजार का लोकार्पण किया.

इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने 44 लाख 72 हजार रुपए के मनेन्द्रगढ में गोदाम निर्माण, तीन करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपए के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 24 कार्यों, 69 लाख 98 हजार की लागत के चिकित्सों हेतु शासकीय आवास, चार करोड़ 58 लाख 59 हजार रुपए के राशि के नरवा विकास के 5 कार्यो और एक करोड़ 56 लाख रुपए के नगर निगम चिरमिरी में 9 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *