छत्तीसगढ़बड़ी खबर

शातिर ठग पुलिस वाले को ही लगा रहे चूना, यहां पुलिसकर्मी के खाते से पार कर दिए इतने हजार

डौंडी। ठग इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो अब पुलिस वाले को चूना लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बालोद जिले के डौंडी इलाके से सामने आया है. जहां महामाया थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी से ऑनलाइन ठगी की वारदात हुई है. पुलिसकर्मी के खाते से किश्तों में करीब 90 हजार रुपए पार कर दिए गए.

जानकारी के मुताबिक महामाया थाना में तैनात पुलिसकर्मी दिलीप उइके के मोबाइल पर मिस्ड कॉल आया. जिसके बाद फोन लगाकर नाम पूछने पर हेड ब्रांच न्यू मुंबई से दीपक वर्मा बात करना बताया. ठग ने कहा कि आपका एप से कटा हुआ पैसा वापस आ जाएगा. इसके बाद कुछ डिटेल बताते ही स्टेट बैंक के खाते से 8 किश्तों में 89 हजार 986 रुपए निकाल लिए गए.

ठगी की घटना के बाद दिलीप उइके ने थाने में बचत खाता से 89 हजार 986 रुपए फर्जी तरीके से मोबाइल फोन से बातकर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.

बता दें कि पुलिस विभाग लोगों को साइबर फ्राड से बचने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी ही ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आम जनता कैसे ठगों की चंगुल से बच पाएगी.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *