भिलाई। भिलाई निगम के 41 कर्मचारियों को सुबह समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही उन्हें समय पर दफ्तर आने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. कर्मचारियों के दोबारा लापरवाही बरते जाने पर आयुक्त ने विभाग प्रमुखों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने उपायुक्त अशोक द्विवेदी को निगम मुख्यालय में अधिकारी और कर्मचारी समय पर सुबह 10.30 बजे आ रहे हैं या नहीं की, इसकी जांच करने को कहा था. इसके साथ ही सभी विभागों में उपस्थिति पंजी सुबह 10.40 को जब्त कर अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा था. इस आधार पर समय पर नहीं आने वाले 41 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है.
आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन कमिश्नरों से कहा है कि वो स्वयं और अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्यालयीन समय में उपस्थिति तय करें. देरी से आने वाले कर्मचारियों की जानकारी मुझे दें. भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर वेतन कटौती के साथ निलंबन की चेतावनी दी गई.