देश विदेशराजनीति

ईरान में होंगे राष्‍ट्रपति चुनाव, आज सुबह 7 से रात 2 बजे तक खुले रहेंगे मतदान केंद्र

ईरान के राष्ट्रपति ने मतदाताओं से अपनी शिकायतों को परे रखकर शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की अपील की है। आर्थिक कठिनाइयों और कट्टरपंथी शासन से निराशा के कारण इस बार बड़ी संख्या लोगों के मतदान से दूर रहने की आशंका है। कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम राइसी और अपेक्षाकृत उदार सेंट्रल बैंक गवर्नर एब्डोलांसेर हेम्माटी इस चुनाव के मुख्य प्रत्याशियों में शामिल हैं। गार्डियन काउंसिल ने कई प्रमुख प्रत्याशियों को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। कई प्रत्याशी मैदान से हट गए। राष्ट्रपति हसन रुहानी ने गुरुवार को ईरान की जनता से कहा है कि एक संस्थान या समूह की कमियां उन्हें मतदान से अलग नहीं रख सकतीं। उन्होंने यह इशारा गार्डियन काउंसिल की ओर किया है। ईरान में गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। टेलीविजन पर की गई टिप्पणी में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई लोगों से बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे इस्लामिक रिपब्लिक पर विदेशी ताकतों पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी। मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे से खुलेंगे और रात दो बजे बंद होंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान के समय लोगों से मास्क लगाकर आने, शारीरिक दूरी का पालन करने और अपना पेन खुद लाने को कहा गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *