छत्तीसगढ़बड़ी खबर

इस इलाके में फिर बड़ी चोरी, पुलिस अब तक 30 लाख की चोरी को सुलझा नहीं पाई…

रायपुर। राजधानी के माना इलाके में एक फिर लाखों की बड़ी चोरी सामने आई है. सूने मकान में चोर ने धावा बोलकर लाखों के सोने-चांदी के गहने समेत 28 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए. मकान मालिक वकील सुकांति दास ने शिकायत दर्ज कराई है. माना थाना ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बीते दिनों एमएम फिश में 30 लाख की चोरी हुई थी. जिसे पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है.

अज्ञात चोर सूने मकान ताला तोड़कर घर में दाखिल हुआ है. इसके बाद आलमारी में रखे 2 नग नेकलेस, 4 नग कंगन, सोने की चूड़ी, 8 नग अंगूठी, सोने का चैन, कान का झुमका और 28 हजार रुपए नकदी ले उड़े. माना इलाके में दूसरी बड़ी चोरी को आरोपियों ने अंजाम दिया है.

माना थाना पुलिस ने बताया कि ओमधाम कॉलोनी में नकबजनी की घटना सामने आई है. प्रार्थी सुकांति दास अपने परिवार वालों के साथ घरेलू कार्य से बेमेतरा चला गया था. इस दौरान सूने मकान देखकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर मे रखें 28 हजार नकदी रकम समेत सोने-चांदी के जेवरात पर कर दिए है. जिसकी कुल कीमत लाखों रुपए आंकी गई है. पुलिस को शिकायत मिलते ही अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. सुकांति दास के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकाले जा रहे हैं. इलाके के कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.

बता दें कि 24 मई को माना कैंप स्थित एमएम फिश कंपनी में 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन चोरी से संबंधित कुछ सुराग हाथ नहीं लगा था. घटना पांच दिन बाद फिश कंपनी में काम करने वाले एक युवक की लाश मिली थी. युवक का शव शराब दुकान के पीछे खुले मैदान में फांसी पर लटकी हुई मिली थी. मृतक की पहचान कवर्धा निवासी वेदप्रकाश ठाकुर के रूप में पहचान हुई थी. युवक एमएम फिश कंपनी में हम्माली का काम करता था.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *