खेलदेश विदेशबड़ी खबर

क्या भारत के ये तीन खिलाड़ी दिखा पाएंगे अपनी गेंदबाजी का जादू?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. इस ऐतिहासिक मुकाबले के पहले दिन इन्द्रदेवता ने क्रिकेट फैंस को इस मैच के रोमांच से दूर रखा. अब हर किसी की नजरें मैच शुरू होने पर टिकी हुई हैं.

WTC का फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन तो बारिश से पूरी तरह से धुल गया. जिसके बाद अब आने वाले दिनों में एक बढ़िया मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. फाइनल मैच एक तरह से बादलों के साए के बीच में ही खेलना है जो मौसम विभाग का अनुमान है.

WTC में इन तीन खिलाड़ियों की गेदबाजी पर रहेगी नजर

इसमें कोई दो राय नहीं है कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस कंडिशन का फायदा उठाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इससे भी बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत के तेज गेंदबाज स्विंग कराने का उतना ही दमखम रखते हैं. भारत ने इस मैच के लिए तीन तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा का नाम तय कर दिया है. ये तीनों ही गेंदबाज हल्की सी भी मदद मिले तो स्विंग और रिवर्स स्विंग दोनों ही करवाने की पूर्ण क्षमता रखते हैं.

मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूद हैं. मोहम्मद शमी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार जबरदस्त सफलता हासिल कर रहे हैं. उन्होंने हर तरह की परिस्थितियों में टीम को कामयाबी दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.

मोहम्मद शमी के पास अब तक बढ़िया अनुभव हो चुका है. वो गेंद को लगातार स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं, तो साथ ही रिवर्स स्विंग में भी उनका हाथ काफी कमाल का रहा है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 50 टेस्ट मैचों में 180 विकेट झटके हैं. उन्होंने लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का माद्दा दिखाया है. ऐसे में शमी को इस फाइनल में कमतर नहीं माना जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह

विश्व क्रिकेट में कई जबरदस्त तूफानी गेंदबाज हैं, लेकिन इन सबके बीच पिछले कुछ साल में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी खास जगह बनायी है. जसप्रीत बुमराह के पास जबरदस्त काबिलियत है. उनका गेंदबाजी रनअप ही बल्लेबाजों को कभी भी किसी भी तरह की पिच पर चकमा देने में सक्षम है.

जसप्रीत बुमराह एक छोटे से रनअप के साथ गेंदबाजी करते हैं और कभी भी किसी भी तरह की गेंदबाजी कर देते हैं. उनके पास वैरिएशन कमाल का है. जिसमें यॉर्कर सबसे बड़ा हथियार है, तो स्लोअर वन, बाउंस भी जबरदस्त रहा है. बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में केवल 19 टेस्ट खेले हैं जिसमें 83 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कंडिशन के हिसाब से स्विंग गेंद भी गजब की डाली है. जो उन्हें खतरनाक बनाती है.

ईशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट की मौजूदा टीम में विराट कोहली से भी ज्यादा अनुभव किसी खिलाड़ी में है तो वो हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा… ईशांत शर्मा भारत के लिए कई सालों से खेल रहे हैं. भले ही सीमित ओवर की क्रिकेट में ना सही, लेकिन ईशांत ने टेस्ट क्रिकेट में मैचों का शतक पूरा कर दिया है.

ईशांत शर्मा की गेंदबाजी में गति के साथ ही जबरदस्त स्विंग मौजूद है. वो अब तक भारत के लिए 101 टेस्ट मैचों में 303 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने कई साल से भारत की टेस्ट में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी को संभाले रखा है. उन्होंने दिखाया है कि वो तेज पिच पर बहुत ही प्रभावशाली होते हैं. ईशांत शर्मा गति के साथ स्विंग गेंदबाजी से सफलता हासिल कर रहे हैं, और वो आगे भी करने की क्षमता रखते हैं.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *