नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन भारत को चौथा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली 44 रन पर पगबाधा आउट हो गए. इस वक्त क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 32 रन और ऋषभ पंत शून्य पर खेल रहे हैं. अभी टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 150 रन है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को मैच के शुरुआत में अपने ओवर की बची हुई दो गेंदें फेंकी. उनका सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. 65 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 146-3 था. कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर खेल रहे थे. मैच शुरू होने के बाद कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया.
दूसरे दिन टीम इंडिया के तीन विकेट गंवाए. ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा ने 34, शुभमन ने 28 और पुजारा ने 8 रन बनाए. रोहित और शुभमन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े.
रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उनके आउट होने के 1 रन बाद गिल भी आउट हो गए. 63 के स्कोर पर भारत का दूसरा झटका लगा. इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा के आउट होने से ये पार्टनरशिप टूटी. 88 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा.