छत्तीसगढ़सौन्दर्य

International yoga day : कलेक्टर सौरभ कुमार वर्चुअल योग में हुए शामिल, तालाब किनारे बच्चों ने किया योगाभ्यास…

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन आयोजित की गई. इसमें रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार मैराथन में शामिल हुए. वहीं जिले के तेलीबांधा तालाब के किनारे नन्हें बच्चें भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा 7वें राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डिजीटल प्लेटफार्म पर वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.

वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे. प्रतिभागी घर या पार्क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपनी फोटो,वीडियो हैशटैग #yogwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं.

21-22 जून को फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है. प्रतिभागियों द्वारा तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) का पांच मिनट का वीडियो क्लीप दिनांक ई-मेल internationalyogaday2021@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजना होगा.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *