कैसे ले पाएंगे छात्र कॉलेज में प्रवेश: कक्षा 12वीं के रिजल्ट में होगी देरी, तब तक एडमिशन का समय हो जाएगा खत्म
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा के नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रवेश का दौर भी जारी है. ऐसे में 12वीं के परीक्षा दिए बच्चों को कॉलेजों में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए भटकना पड़ सकता है. क्योंकि कक्षा 12वीं के मूल्यांकन में एक महीने लग सकता है. जिससे रिजल्ट आने में देरी होगी. जब तक रिजल्ट आएगा, तब तक प्रवेश का समय खत्म हो जाएगा. राज्य में करीब 3 लाख 86 हजार छात्रों ने परीक्षा दिया है.
जुलाई के आखिरी में जारी होगा रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी.के. गोयल ने बताया कि कक्षा 12वीं के बच्चों ने उत्तर पुस्तिका जमा कर दिया. जिसे मूल्यांकन केंद्रों में पहुंच दिया गया है. कई केंद्रों में मूल्यांकन जारी है. जुलाई के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.
3 प्रतिशत बच्चों ने जमा नहीं किया उत्तर पुस्तिका
उन्होंने ये भी बताया कि करीब 3 प्रतिशत बच्चों ने उत्तर पुस्तिका जमा नहीं किया है. इसलिए उनको फेल माना जाएगा. अभी कई स्कूलों का डेटा अपलोड नहीं हुआ है. डेटा अपलोड होने पर ये आंकड़ा कम हो सकता है. उत्तर पुस्तिका जमा करने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. कोरोना काल के मद्देनजर इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा घर बैठे लिया गया है.
घर बैठे हुई है परीक्षा
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते 1 जून से 10 जून तक कक्षा 12वीं की परीक्षा घर बैठे ली गई है. 1 जून से 5 जून तक उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र बांटे गए. निर्धारित समय के बीच जो भी विद्यार्थी जिस दिन उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र ले गए. उसके 5 दिन के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा भी किया है. इस बार की परीक्षा ऑफलाइन ली गई. लेकिन विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र से नहीं, बल्कि अपने घरों से परीक्षा लिखकर उत्तर पुस्तिका जमा किया है.