देश विदेश

किसान आज करेंगे नेशनल हाईवे जाम, पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे 50 हजार और किसान

नई दिल्ली. कृषि कानून रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसान आज आंदोलन और तेज करेंगे। किसान आज देशभर में टोल फ्री करेंगे। साथ ही दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे जाम करेंगे। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि सरकार से बातचीत के दरवाजे खुले हैं, न्योता आया तो जरूर बात करेंगे।

दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ती जा रही है. अब यहां कूड़े का अंबार लग गया है. कचरा, गंदे शौचालय और ठहरा हुआ पानी बदूब पैदा कर रहे हैं.

फरीदाबाद के पांच टोल प्लाजा पर तैनात होंगे 3500 पुलिसकर्मी

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज और तेज होने वाला है. पंजाब से 50 हजार किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुके है. इसे देखते हुए फरीदाबाद के पांच टोल प्लाजा पर तैनात 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा

दिल्ली के लिए रवाना हुए 50 हजार किसान

एक हजार से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में किसान अपने साथ छह महीने का राशन भी लेकर आ रहे हैं. मोगा पहुंचे किसान मजदूर संघर्ष समिति के पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग जिलों से लगभग 50 हजार किसान दिल्ली रवाना हुए हैं.

अब तक 11 किसानों की मौत
सर्दी और कोरोना के बावजूद किसान 17 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर एक-एक कर अब तक 11 किसान दम तोड़ चुके हैं। किसी की जान पेट या सीने में दर्द की वजह से तो किसी की हादसे में गई। सर्दी में आसमान तले बैठे किसान लगातार बीमार पड़ रहे हैं।

कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
किसानों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर कहा कि नए कानून उन्हें कॉरपोरेट के भरोसे छोड़ देंगे। ये कानून जल्दबाजी में लाए गए हैं। ये अवैध और मनमाने हैं, इसलिए इन्हें रद्द किया जाए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *