सुकमा : कृषकों को खाद-बीज, दवाएं उपलब्ध कराने नियंत्रण कक्ष स्थापित
सुकमा 25 जून 2021
जिले में खरीफ वर्ष 2021 के लिए समय पर पर्याप्त मात्रा में मानक स्तर के विभिन्न कृषि आदानो तथा बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर, उन्नत कृषि यंत्र, जीवाणु खाद, सूक्ष्म तत्व आदि उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उप संचालक कृषि विभाग सुकमा द्वारा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष कार्यालयीन समय 10ः30 से शाम 5ः30 बजे तक खुला रहेगा। साथ ही विभाग द्वारा कार्यालयीन दूरभाष 07864-284151 भी जारी किया गया है।
कृषि विभाग के सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री केएन मरकाम मोबाईल नम्बर 7999577532 को जिला स्तरीय नियत्रंण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं कृषि विस्तार अधिकारी श्री दौलतराम नेताम मोबाईल नम्बर 9424282946 को सहायक नोडल तथा कृषि विस्तार अधिकारी श्री एचएल बघेल मोबाईल 9424291275, कु. आशा पात्रा मोबाईल नम्बर 9406312456, श्री सीके बोरकर मोबाईल नम्बर 7587795821 को नियंत्रण कक्ष सहायक बनाया गया है।