अवध बिहारी फ्यूल्स की बड़ी लापरवाही, लोगों ने कहा- ‘पेट्रोल में डीजल मिलाकर दिया, कार-बाइक हुई बंद’
धरसींवा। ब्लॉक के कोलंबिया कॉलेज स्थित अवध बिहारी फ्यूल्स पंप की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद सैकड़ों मोटर साइकिल व कार के इंजन बंद हो गए. लोगों ने पेट्रोल के साथ डीजल मिलाकर देने का आरोप लगाया है. वहीं इन आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
लोगों ने शुक्रवार दोपहर पंप से पेट्रोल डलवाया था. उसके बाद उनकी गाड़ियों में स्टार्टिंग ट्रबल, धुंआ आना जैसी समस्याएं आने लगी. फिर गाड़ी बंद हो गया. शनिवार सुबह परेशान लोग डिब्बे में पेट्रोल लेकर अवध बिहारी पंप आने लगे. लोगों ने कहा कि पेट्रोल के साथ डीजल डाल दिया. अब हम पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के साथ गाड़ियों को ठीक करने की मांग कर रहे हैं.
मामले को बिगड़ता देख मैनेजर समेत सभी कर्मचारी पेट्रोल पंप बंद कर फरार हो गए. वहीं जब पंप मालिक के नंबर पर कॉल किया गया तो नहीं उठाया. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. खबर लिखे जाने तक धरसींवा थाना पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची है.
वहीं पीड़िता सोहन साहू और निरंजन साहू ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक सामने आए और हमारी गाड़ियां बनवाकर दे, नहीं तो हम पेट्रोल पंप खुलने नहीं देंगे. मालिक को आज नहीं तो कल आना ही होगा.
जांच का आश्वासन
वहीं विक्रय अधिकारी मुकेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, अभी वह तुरंत जांच करवाते हैं.