छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 30 जून 2021

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं के रोजगार स्थापना के इच्छुक युवा 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र  बलौदाबाजार के महाप्रबंधक एस एस बघेल ने बताया की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2021- 22 के लिए हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हितग्राहियों को उद्योग गतिविधि हेतु अधिकतम 25 लाख रुपये एवं सेवा उद्योग हेतु अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को शहरी क्षेत्रों में उद्यम स्थापना पर 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान एवं अजा,अजजा,पिवर्ग, अल्पसंख्यक,महिला,भूतपूर्व सैनिक,शारीरिक रूप से विकलांग हितग्राहियों को शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी।

इच्छुक हितग्राही खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवायआईसी डॉट वोआरजी डॉट जीवोवी डॉट इन में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, पासपोर्ट आकार का फोटो, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का जनसंख्या एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) के साथ 15 जुलाई 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 71 एवं वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवायआईसी डॉट वोआरजी डॉट जीवोवी डॉट से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए श्री एस.बी.राम, प्रबंधक 8319922678, श्री एम.एल.साहू, प्रबंधक 9826756967 श्री प्रमोद कुमार टण्डन, प्रबंधक 9893572140 एवं श्री दीपक कुमार सोनी, सहायक प्रबंधक 7987920066 के मोबाईल नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *