छत्तीसगढ़

MNREGA: बैंक खातों में उलझी मनरेगा मजदूरों के पसीने की कमाई

रायपुर । MNREGA: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में पसीना बहाने वाले श्रमिकों की मजदूरी बैंकों में उलझ गई है। किसी के खाते में आधार सत्यापित नहीं है, तो किसी के बैंक का कोड गलत दर्ज हो गया है। इस वजह से भुगतान नहीं हो रहा है और प्रदेशभर में मनरेगा मजदूर परेशान हैं। इसे देखते हुए विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को पत्र भेजकर इन समस्याओं का समय सीमा में समाधान करने के लिए कहा है।

मनरेगा आयुक्त अब्दुल हक ने श्रमिकों को बैंक से जारी पासबुक में अंकित नाम व खाता क्रमांक के आधार पर नरेगा साफ्टवेयर (नरेगा-साफ्ट) में दर्ज श्रमिकों के नाम व खाता क्रमांक को अद्यतन कर सुधरवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत प्रोग्रामरों व सहायक प्रोग्रामरों के जरिये त्रुटियों को समय-सीमा में ठीक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ट्रांजेक्शन रिजेक्शन जैसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

राज्य मनरेगा आयुक्त ने जिला पंचायतों के सीईओ को जारी परिपत्र में कहा है कि मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान निर्धारित समय-सीमा में किया जाना है, लेकिन श्रमिकों के खातों में विभिन्न् प्रकार की समस्याओं के कारण मजदूरी भुगतान के ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो रहे हैं। इससे श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं मिल पाता है। ट्रांजेक्शन रिजेक्ट होने के प्रमुख कारणों में अमान्य खाता, ऐसा कोई खाता नहीं, खाता बंद या स्थानांतरित, निष्क्रिय आधार, केवाईसी अपडेट नहीं, खाता मौजूद नहीं है, आधार को खाते से नहीं जोड़ा गया। बैंकों के मर्ज होने की स्थिति में अमान्य बैंक पहचानकर्ता, आइएफएस कोड का गलत होना व दावारहित खाता है। इन समस्याओं को निराकृत करने के लिए समस्यावार की जाने वाली कार्यवाही संबंधी मार्गदर्शिका सभी जिलों को परिपत्र के साथ भेजी गई है।

मनरेगा आयुक्त अब्दुल हक ने सभी जिलों को भेजी गई मार्गदर्शी सूची अनुसार आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई तत्काल करने को कहा है। उन्होंने मार्गदर्शी सूची में उल्लेखित समस्याओं के अतिरिक्त कोई अन्य समस्या आने या किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाने पर ऐसे मामलों की जानकारी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *