वैक्सीनेशन के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की जांच करने केंद्रीय टीम का दौरा आज
रायपुर। वैक्सिनैशन सहित कोरोना प्रोटोकॉल की पड़ताल करने आज केंद्र सरकार की टीम छत्तीसगढ़ का दौरा करेगी. टीम रायपुर एम्स के डॉक्टरों के साथ जांजगीर और बिलासपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में जाएगी.
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन सहित कोरोना प्रोटोकॉल की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भेजने का फैसला किया है. इस कड़ी में सोमवार को दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम छत्तीसगढ़ आ रही है. टीम एम्स के डॉक्टरों के साथ मिलकर विभिन्न जिलों में कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार व्यवस्था की पड़ताल करेगी.
बता दें कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार को सफलता मिल रही है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. शेष 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है. राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5345 है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में जारी टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया है.
4 जुलाई को प्रदेश में संक्रमण की दर गिरकर 0.98 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. राज्य में 23 हजार 479 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 229 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं को-मॉर्बिडिटी से रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद जिले में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई थी.