छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनीति

कांग्रेस में दिखी गुटबाजी: GPM पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जिला अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने इस वजह से बनाई दूरी

पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही के लगातार दूसरी बार प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पहली बार जिले में आगमन हुआ. जहां जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. वहीं उसके बाद पेंड्रा में जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की.

जयसिंह अग्रवाल को फिर मिली जिम्मेदारी

दऱअसल, मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद चुनाव प्रभारी और कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा हाल ही मे एक बार फिर से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जिसके बाद प्रभारी मंत्री का पहली बार जिले में आगमन हुआ.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले मंत्री अग्रवाल

इस दौरान जहां सरपंच संघ, युवा कांग्रेस , एनएसयूआई , पेण्ड्रा जनपद उपाधयक्ष , नगर पंचायत पेण्ड्रा उपाध्यक्ष , ब्लॉक कांग्रेस पेण्ड्रा , और महिला कांग्रेस के द्वारा अलग अलग जगहों पर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. प्रभारी मंत्री ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उत्साह से मुलाकात की.

नवनिर्मित जिले के विकास की गति को और बढाने का आश्वासन दिया, लेकिन पूरे दिन में जिला कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता और उनके समर्थक कहीं भी नज़र नहीं आए, जिससे एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई है. ये कौतूहल का विषय रहा. पूरे कार्यक्रम से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने दूरी बनाए रखी.

वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की गुटबाजी के बारे में जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मेरे लिए जिले का है. हर कांग्रेसी बराबर है, कोई अगर नहीं आ पाता तो ये उनकी सोच है, वहीं नगर पंचायत पेण्ड्रा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच पीआईसी के गठन को लेकर हुए विवाद के बारे में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीआईसी का गठन नगर पंचायत अध्यक्ष का विशेषाधिकार है. साथ ही नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष और उपाधयक्ष को सामंजस्य बनाकर काम करने की हिदायत भी दे दी.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *