छत्तीसगढ़बड़ी खबर

भेंडरी में मुहल्ला क्लास शुरू, पहले दिन पहुंचे 72 बच्चे

फिंगेश्वर । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा एवं समग्र शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विख फिंगेश्वर के ग्राम भेंडरी (लोहरसी) शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा 5 जुलाई से शीतला मंदिर प्रांगण, बजरंग मंदिर प्रांगण, स्कूल पारा रंगमंच में मुहल्ला क्लास का शुभारंभ किया गया। जिसमे कक्षा पहिली से पांचवी तक 132 बच्चों के लिए मुहल्ला क्लास प्रारंभ हो गया। पहले दिन 72 बधाों की उपस्थिति रही । मुहल्ला क्लास का शुभारंभ मां शीतला एवं बजरंगबलि के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ। पूजा अर्चना सरपंच मोहनलाल साहू, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ढालसिंह ध्रुव, उपसरपंच आनन्द राम साहू, पालक बिष्णुराम ध्रुव, मनोहरलाल साहू, टानिक राम साहू, पोषण साहू, पूरनलाल साहू, रूपेश्वर साहू एवं शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्ह, टीकूराम ध्रुव, रेखराम निषाद के उपस्थिति में हुआ। मुहल्ला क्लास कोविड -19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नियमित संचालित होगा। सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा सभी पालकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आह्वान किया गया। यह जानकारी संस्था के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी ने दी।

कर्मचारी शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक ईकाई फिंगेश्वर के विद्यालयीन कर्मचारी शिक्षक संघ ने संघ के प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निवास रायपुर में जाकर शिक्षकों की वरिष्ठता के संबंध में ज्ञापन सौंपकर शिक्षा मंत्री से वरिष्ठता के विषय में हस्तक्षेप करने के लिए बलौदाबाजार से गरियाबंद आए प्रधानपाठक को राहत देने के लिए निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी, नंदकुमार सिन्हा ब्लॉक सेवक फिंगेश्वर, प्रभात यादव, अरूण सोनी, घनश्याम यादव, डोमार सिन्हा उपस्थित थे। इसी तारतम्य में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से भी उनके निवास में मुलाकात की।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *