कारोबारबड़ी खबर

Sensex 485.82 अंक टूटा, Nifty भी आया 15,750 अंक के नीचे, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को करीब एक फीसद तक की टूट देखने को मिली। BSE Sensex 485.82 अंक या 0.92% टूटकर 52,568.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 151.75 अंक यानी 0.96 फीसद टूटकर 15,727.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर Tata Motors, JSW Steel, Bajaj Auto, Hindalco Industries एवं ONGC के शेयरों में सर्वाधिक टूट देखने को मिली। दूसरी ओर, Tech Mahindra, SBI Life Insurance, Eicher Motors, IndusInd Bank एवं Shree Cements के शेयर सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए।

सभी सेक्टोरल इंडिक्स लाल निशान के साथ बंद हुए। BSE midcap index 0.3 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, Smallcap फ्लैट बंद हुआ।
Ads by Jagran.TV

इन शेयरों में रही गिरावट

Sensex पर Tata Steel के शेयर में सर्वाधिक 2.30 फीसद, Sun Pharma के शेयर में 1.96 फीसद, SBI के शेयर में 1.88 फीसद की टूट दर्ज की गई। इनके अलावा ICICI Bank, Dr Reddy’s, Kotak Mahindra Bank, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, रिलायंस, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, मारुति, एचडीएफसी, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनजर्व, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स पर Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.32 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा Bajaj Auto, Powergrid, HCL Tech, NTPC, IndusInd Bank व Asian Paints के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

रिलायंस सिक्योरिटीज में प्रमुख (स्ट्रेटेजी) बिनोद मोदी ने कहा, ”कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली।”उन्होंने कहा कि बढ़ते रेगुलेटरी जोखिम के बीच निवेशकों द्वारा चीन की दिग्गज कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से Hang Seng में 2.50 फीसद की टूट देखने को मिली।

फेड रिजर्व द्वारा अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में कमी किए जाने की चर्चा के बीच एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त करेक्शन देखने को मिला। शंघाई, सिओल और टोक्यो में भी शेयर बाजार टूट के साथ बंद हुए। यूरोप में भी दोपहर के सत्र में स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *