छत्तीसगढ़ में पौधों का वितरण: वन मंत्री अकबर के निर्देश पर पौधों का वितरण जारी, 275 नर्सरियों में लगभग 4 करोड़ पौधे किए गए तैयार
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में विभाग द्वारा पौधों का वितरण तेजी से जारी है. इसके सुचारू संचालन के लिए चालू वर्ष में विभाग की समस्त 275 नर्सरियों में 3 करोड़ 89 लाख 84 हजार पौधे तैयार किए गए हैं, जिनमें इमारती, फलदार, लघु वनोपज, वनौषधि, शोभादार, छायादार और बांस प्रजाति के पौधे शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में किया जा रहा पौधों का वितरण
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें से एक करोड़ 35 लाख पौधे ईमारती प्रजाति के हैं. इसी तरह 97 लाख 73 हजार फलदार, एक करोड़ 11 लाख लघु वनोपज और वनौषधि प्रजाति के पौधे नर्सरियों में तैयार किए गए हैं.
इसके अलावा नर्सरियों में तैयार पौधों में 12 लाख 64 हजार शोभादार, 7 लाख 52 हजार छायादार और 26 लाख 30 हजार बांस के पौधे शामिल हैं. इनमें से वन वृत्तवार बिलासपुर के अंतर्गत 77 नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के एक करोड़ 6 लाख 85 हजार पौधे और दुर्ग के अंतर्गत 47 नर्सरियों में 34 लाख 71 हजार पौधे तैयार किए गए हैं.
जगदलपुर के अंतर्गत 14 नर्सरियों में 27 लाख 99 हजार पौधे और कांकेर के अंतर्गत 34 नर्सरियों में 37 लाख 40 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. इसी तरह रायपुर के अंतर्गत 43 नर्सरियों में 49 लाख 28 हजार पौधे और सरगुजा के अंतर्गत 60 नर्सरियों में एक करोड़ 33 लाख 61 हजार पौधे तैयार किए गए हैं.