छत्तीसगढ़
पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी: कुलपति ने सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा के लिए जारी किया निर्देश, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?
रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति केसरी लाल वर्मा ने सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा के लिए भी निर्देश जारी किया गया है.
पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा तिथि जारी
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि ऑफ़लाइन परीक्षा के लिए रायपुर कलेक्टर समेत धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद कलेक्टर से अनुमति ली गई है. शर्तों के अधीन अनुमति दी गई है. प्रायोगिक परीक्षा 15-7-21 से 25-7-21 आयोजित की जाएगी.
कुलपति ने कहा कि सभी विषयों में तीन पाली सुबह, दोपहर और शाम को आयोजित की जाएगी परीक्षा. प्रत्येक विषय प्रति पाली में 30 विद्यार्थी निर्धारित किया गया. निर्धारित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल के कढ़ाई से पालन के निर्देश दिए गए.