देश विदेशबड़ी खबर

तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर पहुंची प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी हो रहा लोकतंत्र का चीरहरण

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान को नष्ट किया जा रहा है, लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है… मैं पूछना चाहती हूं कि ये कैसा विकास है कि जब कोरोना की दूसरी लहर थी तब आपने पंचायत चुनाव कराए, उस समय कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए।

उत्तर प्रदेश की सियासत चुनावी मौसम में माहौल को पूरी तरह से ढाल रहा है। बीजेपी के बाद कांग्रेस भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर रही है। लगभग 18 महीने बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंची हैं। लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी कुछ घंटे मौन धरना पर बैठी रहीं. हजरतगंज स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर बैठकें करनी थी, लेकिन वो उन्होंने मौन धरने पर बैठ गईं. धरना खत्म करने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रियंका वाड्रा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान को नष्ट किया जा रहा है, लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है… मैं पूछना चाहती हूं कि ये कैसा विकास है कि जब कोरोना की दूसरी लहर थी तब आपने पंचायत चुनाव कराए, उस समय कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए। प्रियंका गांधी ने कहा कि पंचायत चुनाव का परिणाम उस तरह आपके पक्ष में नहीं आया तो अब जब ज़िला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में आपने हिंसा करवा दी। आपका प्रशासन, आपकी पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही है, महिला उम्मीदवारों को मारा पीटा जा रहा है, उनके वस्त्र खींचे जा रहे हैं।  

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *