कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच यहां कई ट्रक खुले में पड़ी हुई पीपीई किट
लखनऊ. कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच खुले में कई ट्रक यूज की हुई पीपीई किट थाना ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी के पीछे कबाड़ी के यहां पड़ी नजर आ रही है. काफी संख्या में पड़ी हुई पीपी किट से इलाके में कोरोना संक्रमण हो सकता है.
इसकी जानकारी पुलिस को भी है. पुलिस का कहना है कि कबाड़ी के पास नगर निगम का कागज है. आखिर सवाल उठता है, जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग यूज की हुई पीपी किट को डिस्ट्रॉय करने की बात कहता है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ट्रक पीपी किट कबाड़ी के गोदाम में नजर आ रही है. खुले में पड़ी कबाड़ के गोदाम में पीपी किट से इलाके में फैल संक्रमण सकता है. पुलिस की माने तो कबाड़ी डिस्ट्रॉय करने के लिए पीपीई किट लाया गया है, लेकिन 15 दिन से कबाड़ी के गोदाम में ये पड़ी है. कोरोना संक्रमण यह पीपी किट न्योता दे रही है.
सूत्रों की माने तो कबाड़ी ने भारी मात्रा में यूज की हुई पीपी किट खरीदी थी. इसका प्लास्टिक निकाल कर बेचने का काम कर रहा था. आखिर इतने दिनों से यूज की हुई पीपी किट इलाके में पड़ी होने के बाद भी पुलिस की नजर नहीं पड़ी. इससे महामारी का संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.