12वीं के नतीजे घोषित, रविवि में अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगा दाखिला
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Admission In RVV: पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में अगस्त के पहले सप्ताह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। विवि प्रबंधन ने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद ही कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाती है। इधर, प्रायोगिक परीक्षा की वजह से रुके हुए विषयों के परिणाम भी अगस्त में जारी कर दिए जाएंगे। 25 जुलाई को प्रायोगिक परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही विवि ने कालेजों में इनके नंबर तुंरत वेबसाइट में डालने के निर्देश दिए हैं।
विवि प्रबंधन ने बताया कि 50 फीसद विषयों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 50 फीसद परिणाम प्रायोगिक परीक्षाओं की वजह से जारी नहीं किए गए थे। अब परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम भी एक सप्ताह में जारी करने की तैयारी है।
1.86 लाख छात्र लेते हैं हर साल दाखिला
विवि प्रबंधन ने बताया कि हर साल 1.86 लाख से अधिक छात्र दाखिला लेते हैं। इसमें से 90 फीसद विद्यार्थी छत्तसीगढ़ बोर्ड वाले होते हैं। सिस्टम से छत्तसीगढ़ बोर्ड के रिजल्ट को जोड़ दिया गया है। इसमें नाम, रोल नंबर व अन्य जानकारी डालने के बाद छात्र की पूरी जानकारी आ जाती है। इससे प्रवेश प्रक्रियाएं आसान हो जाती हैं।
एलएलबी और सोशियोलाजी के परिणाम घोषित
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें एलएलबी सेमेस्टर-3 में 286 में से 277 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 96.85 फीसद रहा। बीए-एलएलबी सेमेस्टर-5 में 83 में से 81 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसमें 97.59 फीसद परीक्षा परिणाम रहा। इसी तरह एमए सोशियोलाजी सेमेस्टर-3 में 191 में से 187 छात्रों के उत्तीर्ण होने के साथ ही परीक्षा परिणाम 97.91 फीसद रहा है।
वर्जन
प्रवेश की प्रक्रियाएं 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू होती है। इस महीने रिजल्ट घोषित होंगे, तो अगस्त के पहले सप्ताह से प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाएंगी। विवि में बचे हुए प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जुलाई तक खत्म कर दिए जाएंगे। बचे हुए रिजल्ट भी जारी होंगे।