सावन का पहला सोमवार आज, भूतेश्वर नाथ मंदिर में लगेगी भक्तों की भीड़
गरियाबंद। रविवार से सावन मास शुरू हो गया है। आज सावन मास के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित विश्व प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ लगेगी। अंचल सहित दूर दराज से शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर सुख समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करने यहां पहुंचेंगे। इसके अलावा सावन मास लगने से जिले के अन्य शिवालयों, देव स्थलों और धार्मिक स्थलो में भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए एकत्रित होंगे।
इधर कोविड 19 को देखते हुए जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। कलेक्टर ने नीलेश क्षीरसागर ने जिले के श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वे मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्यता पालन करते हुए दर्शन करें। सभी श्रद्घालुगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थल पर मास्क पहन कर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने सभी मंदिर समितियों से कोविड 19 के गारडलाइन पालन करने की अपील की है। इसके जिले के सभी धार्मिक स्थलों में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। कलेक्टर ने बताया कि सावन मास के पहले सोमवर को जिले के प्रसिद्घ पर्यटन एवं धार्मिक स्थल भूतेश्वर नाथ, कुलेश्वर महादेव, घटारानी एवं जतमई स्थलों में श्रद्घालुगण दर्शन करेंगे। इसे देखते हुए इन स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई है। इन दर्शनीय स्थलों पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी की टीम भी तैनात रहेगी और मौके पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा भी अपील की गई है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सर्दी, खांसी, बुखार जैसे हल्के लक्षण वाले व्यक्ति ऐसे धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से बचे और टेस्ट अवश्य कराएं। जानकारी के मुताबिक भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर पारागांव में अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप एवं नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह भगवान कुलेश्वर नाथ मंदिर राजिम में भी एसडीएम जीडी वाहिले के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रात्रे व पाटले और घटारानी जतमई में अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान की ड्यूटी लगाई गई है।