क्राइमछत्तीसगढ़

नशे के सौदागरों का भंडाफोड़: नशीली इंजेक्शन बेचते रगें हाथों पकड़े गए तीन आरोपी, इंजेक्शन, सिरिंज, बाइक समेत कैश बरामद

कोरबा। नशे के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी की कार्रवाई की है. पुलिस ने नशीली इंजेक्शन बेचने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 55 नग इंजेक्शन, सिरिंज, बाइक और नगदी रकम बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

दरअसल, कोरबा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की बिक्री करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को सूचना मिल रही थी. शहर में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने का गिरोह सकिय है. प्रतिबंधित नशीली दवाओं का बिक्रय छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को किया जा रहा है, जिससे समाज और शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक नशीली दवा के चंगुल में फंसकर जीवन और स्वास्थ्य बर्बाद कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.  इसके बाद शेख नासीर, पंकज शर्मा, बाबूलाल साहू को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के पास से इंजेक्शन, सिरिंज, बाइक और 700 रूपए जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है. प्रतिबंधित इंजेक्शन के 1 सीसी का वास्तविक मूल्य मात्र 7 रू. है, जबकि आरोपी इस 1 सीसी को 200 रूपये में बेच रहे थे.

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप निरी, कृष्णा साहू, विमलेश भगत, आर. गंगाराम डाण्डे, आर. योगेश राजपूत, आर.संजू श्रीवास, आर. श्याम सिदार और देव नारायण कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *