12वीं ओपन स्कूल का रिजल्ट आज होगा जारी, इस साइट पर देखें नतीजे…
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य एवं अवसर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी करेंगे.
12वीं ओपन स्कूल व अवसर परीक्षा का छात्र अपना रिजल्ट www.sos.cg.nic.in या result.cg.nic.in पर देख सकेंगे.
वहीं छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए 2 से 20 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया होगी. आवेदन पत्र भरने की तारीख सामान्य शुल्क के साथ 2 से 20 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई है.
लेट फ़ीस के साथ 21 से 28 अगस्त 2021 तक हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा 2021 के आवेदन दिए जा सकते हैं.
हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगी. माशिमं ने कहा कि, जो छात्र हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होना चाहते है, वे अपनी शाला के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.