नारायणपुर : शासकीय बुनियादी कन्या षिक्षा परिसर एवं बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर
नारायणपुर . नारायणपुर जिले मे संचालित एज्युकेशन हब गरांजी विशिष्ट संस्था 500-500 सीटर शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर एवं षासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा सत्र् 2021-22 में प्रवेष हेतु कक्षा 6वीं एवं 9वीं मे रिक्त सींटों पर भर्ती हेतु 26 जुलाई दिन सोमवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा उपरांत प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर दोनो विद्यालय के सूचना पटल पर चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची चस्पा कर दिया गया है। 31 जुलाई 2021 से 10 अगस्त 2021 तक चयनित छात्र/छात्राओं को प्रवेष दिया जाएगा। एवं 11 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक प्रतिक्षा सूची वाले छात्र/छात्राओं को प्रवेष दिया जाएगा। चयनित छात्र/छात्राएं षाला स्थानांतरण प्रमाण की मूल प्रति (अन्य जिला वाले छात्राएं षिक्षा अधिकारी से काउन्टर हस्ताक्षर के साथ), 5 प्रति पास पोर्ट साईज फोटो, अंकसूची की फोटोकापी 1, मूल जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति 1, मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति 1, आधार कार्ड की छाया प्रति 1 और बैंक खाता नंबर(प्रथम पृश्ठ की छायाप्रति) 1 आदि के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सभी छात्राओं को कोविड-19 के गाईड लाइन के नियमों का पालन करते हुए, मास्क लगाना, दो गज की दूरी एवं हेंड सेनेटाइजर का उपयोग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला षिक्षा अधिकारी नारायणपुर के मार्ग दर्षन में प्राचार्य द्वारा दी गई है।