सूरजपुर : सीईओ राहुल देव ने किसानों को उच्च गुणवक्ता के गन्ने लगाने प्रोत्साहन कर : शक्कर उत्पादन बढ़ाने के दिये निर्देश
कम्पीटिशन के माध्यम से छात्रों को करे सम्मानित
सूरजपुर/31 जुलाई 2021
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के द्वारा विकासखण्ड प्रतापपुर के मोहल्ला क्लास, सीसी रोड निर्माण कार्य, वृक्षारोपण कार्य, शक्कर कारखाना केरता, मॉडल आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला तोमरपारा श्यामनगर में चल रहे मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया। जिसमें कक्षा 7वीं के विद्यार्थी तपेश्वर एवं हिरामनी राजवाडे़ से गुणनफल कराकर तथा आकाश व करीना सहित अन्य विद्यार्थियों से उनके पढ़ाई के बारे में अवलोकन किया। जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला तोमरपारा श्यामनगर के प्रधान पाठक श्री धनंजय कुमार सिंह से विद्यार्थियों के बारे में जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों में कम्पिटीशन कराकर सम्मानित करने की समझाईश दिये।
उन्होने स्कूल के डेस्क बेंच का मरम्मत कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग प्रतापपुर को निर्देशित किए। जिला पंचायत सीईओ ने स्कूलों विद्यार्थियों के लिए प्रदाय किये जाने वाले पुस्तकों का अविलंब वितरण कराने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। सूखा राशन बांटने में विलंब नहीं करने का भी निर्देश दिया। जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला तोमरपारा श्यामनगर में लघु शेड बनाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर को निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत श्यामनगर के स्थानीय ग्रामीण कु. रेखा पिता सामिल राजवाडे़ को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सोनगरा के हितग्राही बीगन पिता बुधन के कूप निर्माण का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा उन्होने ग्राम पंचायत में वन विभाग के वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत घास की साफ-सफाई कराकर उसमें हल्दी, अदरक एवं सब्जी का उत्पादन कराने हेतु सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सीईओ द्वारा केम्पा मद अंतर्गत निर्मित वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत हल्दी, गेन्दा की खेती एवं सब्जियों की खेती कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव द्वारा मां महामाया शक्कर कारखाना केरता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेन का रिपेयरिंग कार्य, बॉयलर मशीन, टरबाईन मशीन, बाईण्डर मशीन, भट्टी मशीन एवं चलनी मशीन का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के उपरांत जिला पंचायत सीईओ द्वारा शक्कर उत्पादन क्षमता को बढ़ाये जाने, जिला कबीरधाम के ग्राम रामहेपुर में स्थित भोरमदेव के कारखाना का मुआयना कर उसका अनुसरण करने, उच्च गुणवत्ता के गन्ना की खेती कराये जाने, गन्ना का रख-रखाव, गन्ने का निरंतर मानिटरिंग किये जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा गन्ना कृषकों को सब्सिडी प्रदाय करने हेतु सूची प्रबंध मैनेजर मां महामाया शक्कर कारखाना के माध्यम से उप संचालक कृषि विभाग को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्होने शिवशंकर यादव एसएडीओ प्रतापपुर को शक्कर कारखाना से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार कर 7 दिवस के भीतर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी बीच उन्होने आंगनबाड़ी भवन गोटगवां का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत आवश्यक सुविधाओं हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।